पहासू(बुलंदशहर): समाज सेवा की गतिविधियों में सबसे आगे रहकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व उसके अनुशासनिक संगठन इंसान और इंसानियत दोनों की रक्षा में जुटी है।जिन परिवारों में राशन नहीं हैं या भोजन नहीं हैं। उन सबके घर तक आरएसएस भोजन पहुंचा रही है। 22 मार्च के जनता कर्फ्यू के बाद आरएसएस ने अगले लोकडाउन के साथ ही अपनी कार्ययोजना बनाली जिससे संघ व उसके अनुशासनिक संगठनों ने लगभग 15 हजार भोजन के पैकिटो का वितरण किया गया।संघटन की दृष्टि में खुर्जा जिले के लगभग 20 स्थानों से 260 स्वयंसेवकों द्वारा दो हजार परिवारों में 50 कुंतल आटा 20 कुंतल दाल में 150 कुंतल चावल 30 कुंतल आलू व नमक भी वितरण किया गया। 22 मार्च से 31 मार्च तक प्रतिदिन 2000 भोजन के पैकिटो का वितरण किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *