नई दिल्ली, 01 अगस्त । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) द्वारा अगले साल फरवरी में आयोजित किए जाने वाले भारतीय चित्र साधना फिल्म महोत्सव में निर्देशक सुभाष घई, अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता सनी देओल सहित कई बॉलीवुड कलाकारों के शिरकत करने की उम्मीद है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संचार इकाई इंद्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र (आईवीएसके) ने बताया कि यह तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव अगले साल 21 फरवरी से अहमदाबाद में आयोजित होगा। आईवीएसके ने बताया कि फिल्म निर्माता घई इसके मुख्य संचालनकर्ताओं में से एक होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यकर्ताओं और उसकी विचारधारा से जुड़े लोगों ने भारतीय चित्र साधना की शुरुआत की और इस फिल्म महोत्सव का पिछले दो सालों से आयोजन कर रहे हैं।