खुर्जा(बुलंदशहर): लाकडाउन के चलते गरीब व असहाय लोगों के लिए आरएसएस कार्यकर्ताओं ने दो हजार परिवारों के लिए भोजन का इंतजाम किया। आरएसएस के जिला प्रचारक प्रमुख अंकित ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर में काफी परिवार ऐसे हैं जो प्रतिदिन कमाकर ही अपने परिवार का पालन करते हैं। लाकडाउन के चलते उन लोगों के सामने भोजन, पानी की परेशानी पैदा हो गई हैं। इस प्रकार के परिवार के लोगों की परेशानी को देखते हुए आरएसएस की नगर इकाई के 260 स्वयं सेवकों द्वारा दो हजार परिवारों के लिए कच्चा राशन व भोजन उपलब्ध कराया गया।