reliance

नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के शेयरों में 12 फीसदी तक की बढ़त मंगलवार को देखने को मिली है, जो 14 जनवरी, 2009 के बाद की सबसे लंबी छलांग है. रिलायंस इस तेजी की वजह से एक बार फिर भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने के बेहद नजदी की पहुंच गई है.

दरअसल आरआईएल की 42वीं सालाना आम बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी द्वारा की गई ये घोषणा कि 18 महीने बाद कंपनी पूरी तरह से कर्जमुक्त हो जाएगी. इसका असर रिलायंस के शेयरों में 12 फीसदी तक की उछाल के तौर पर देखने को मिला. रिलायंस के शेयरों में सबसे बड़ी छलांग की वजह से पिछले एक दशक में ‘इंट्रा डे’ की सबसे बड़ी छलांग है.

इस ताजा उछाल के साथ आरआईएल के एक शेयर की वैल्यू 1302.50 रुपये तक पहुंच गई है. इसकी वजह से रिलायंस एक बार फिर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने के बेहद करीब है. ये अभी टीसीएस से करीब एक अरब डॉलर पीछे है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *