बडौत |अखिल भारतीय आपसी भाईचारा समाज ट्रस्ट के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन चैरिटेबल ब्लड बैंक मेडिसिटी हॉस्पिटल में किया गया ।
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शादाब शाह ने बताया कि कैंप में 31 डोनरो ने अपना ब्लड डोनेट किया । वहीं मेडिसिटी ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान कराया । मेडिसिटी ब्लड बैंक के इंचार्ज जवाहर ने बताया कि ट्रस्ट की तरफ से जो कैंप लगाया गया ,बहुत ही अच्छा इंतजाम कराया गया था तथा सभी डोनरो का एचबी टेस्ट कराकर रक्तदान कराया गया ।
ट्रस्ट की महिला जिला अध्यक्ष कान्ता देवी ने बताया कि कैंप के अंदर महिलाओं ने भी अपना ब्लड डोनेट किया । ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष आश्कीन खान ने बताया जो ब्लड इकट्ठा किया गया, बिना किसी का मजहब देखे जरूरतमंदों को ब्लड दिया जायेगा ।
कैंप में ट्रस्ट के पदाधिकारीयो आरिफ शाह , रहीस अहमद, सलमान , शमसाद , अब्दुल अजीज , मुहम्मद सुऐब , शाहिद बेग , आसिफ अहमद , मो० जावेद , शाबाज, सारिक राणा , शाहिद मालिक, फिरोज मालिक, जाबिर निवाड़ा, आबिद मोजजिन , आदि ने कैंप को सफल बनाने में कड़ी मेहनत की |