नई दिल्ली । आदित्य बिड़ला कैपिटल ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 270 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया है। यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 213 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आदित्य बिड़ला कैपिटल ने बयान में कहा है कि तिमाही के दौरान उसकी आमदनी बढ़कर 3,962 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,424 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसके मुनाफे में मुख्य योगदान गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), आवास वित्त तथा संपत्ति प्रबंधन कारोबार का रहा है।