नई दिल्ली, 01 अगस्त । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने आतंकवाद के वित्त पोषण और धनशोधन के मामले में कश्मीर के व्यवसायी जहूर वटाली की 1.73 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। इसने कहा कि जहूर अहमद शाह वटाली के परिवार की 1.48 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति और दिल्ली में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा में उसकी 25 लाख रुपए की जमा राशि को जब्त करने के लिए धनशोधन कानून के तहत आदेश जारी किए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और इसके प्रमुख हाफिज सईद के साथ कथित संबंध होने को लेकर व्यवसायी की जांच कर रहे हैं।