खुर्जा ( बुलंदशहर ): कोरोना के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह नगर में पहुंचे। जहां उन्होनें नगर स्थित सरकारी अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होनें केबिनिटी किचन का भी निरीक्षण कर अधिकारियों व चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद कालिंदी कुंज में क्वाटंरटाइन में रखे गए लोगों की भी व्यवस्था देखने जिलाधिकारी पहुंचे। इस दौरान उनके साथ एसडीएम ईशा प्रिया, पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी सुभाष सिंह आदि मौजूद रहे।