नई दिल्ली । अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 91.38 प्रतिशत बढ़कर 1,208.03 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 631.21 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी शुद्ध बिक्री 14.35 प्रतिशत बढ़कर 10,177.63 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 8,900.18 करोड़ रुपये थी। इस दौरान कंपनी का कुल व्यय 8,509.81 करोड़ रुपये रहा जो 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही के 8,064.96 करोड़ रुपये के खर्च से 5.51 प्रतिशत अधिक है।