नई दिल्ली, 28 जुलाई । भारत की स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा को अल्टीमेट टेबल टेनिस के तीसरे दिन शनिवार को दोहरे झटके लगे जब उनकी आरपी एसजी मावेरिक्स कोलकाता को गोवा चैलेंजर्स ने 11.4 से हरा दिया। मनिका को अर्चना कामथ ने 3.0 से हराकर महिला एकल में उलटफेर किया। इसके बाद मनिका और बेनेडिक्ट डुडा मिश्रित युगल में भी 1.2 से हार गए। गोवा के लिये स्पेन के अलवारो रोबलेस ने पुरूष एकल और अमलराज एंथोनी / चेंग आई चिंग की जोड़ी ने मिश्रित युगल जीते। भारत के अमलराज ने जर्मनी के बेनेडिक्ट को दूसरे पुरूष एकल में हराया।