missial Launcher

वाशिंगटन, 30 जुलाई । अमेरिकी परिवहन सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को वाशिंगटन क्षेत्र में स्थित एक हवाईअड्डे पर तलाशी के दौरान एक बैग से एक मिसाइल लांचर बरामद किया। इसे रखने वाले टेक्सास के एक व्यक्ति ने कहा कि उसके लिए यह कुवैत से लाया गया ‘‘एक स्मारक चिह्न’’ है।परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) की प्रवक्ता लीजा फारबस्टीन ने ट्वीट किया कि बाल्टीमोर/वाशिंगटन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह लांचर मिला। उसने लिखा, ‘‘व्यक्ति ने कहा कि वह इसे कुवैत से एक स्मारक चिह्न के तौर पर ला रहा था।’’ टीएसए ने इस घटना पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह व्यक्ति टेक्सास के जैक्सनविले का निवासी है। उसने अधिकारियों को बताया कि वह एक सैन्यकर्मी है। बयान में कहा गया, ‘‘सौभाग्य से वह वस्तु एक लाइव उपकरण नहीं थी। उसे जब्त कर लिया गया और उसके सुरक्षित निपटान के लिए उसे राज्य के फायर मार्शल को सौंप दिया गया। व्यक्ति को उसकी उड़ान पकड़ने की अनुमति दे दी गई।’’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *