money

अबू धाबी, 04 अगस्त । संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में एक भारतीय व्यक्ति ने 1.50 करोड़ दिरहम यानी लगभग 28 करोड़ रुपये की लॉटरी का इनाम जीत लिया है। गल्फ न्यूज ने बताया कि हैदराबाद निवासी विकास रिक्काला ने तीन अगस्त शनिवार को यह इनाम जीता। उन्होंने इनाम जीतने के बाद कहा कि लॉटरी के आयोजकों द्वारा उन्हें कॉल कर इनाम जीतने के बारे में बताना उनके जीवन का सबसे बड़ा आश्चर्य था।

लॉटरी के ड्रॉ के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम के प्रस्तोता ने विकास को फोन पर बताया कि वह सबसे बड़े विजेता हैं। उसने कहा, “बधाई हो, हमने आपका जीवन बदल दिया है इनाम की खबर मिलने पर विकास ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं इस लॉटरी की जुलाई माह की विजेता सोपना नायर ने कल हुए ड्रॉ में विजेताओं को चुनने में मदद की। सोपना को करीब 22 करोड़ रुपये का इनाम मिला था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *