वॉशिंगटन,। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अफगानिस्तान से पूरी तरह से अमेरिकी सैनिकों की वापसी नहीं होगी। उनका कहना है कि अमेरिका को इस युद्धग्रस्त देश में मौजूद रहना ही होगा। ट्रंप ने अपने ओवल कार्यालय में मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास खुफिया जानकारी रहेंगी और हमारा कोई न कोई वहां हमेशा मौजूद रहेगा।’
ट्रंप ने कहा, अफगानिस्तान पर कई विकल्पों पर चर्चा ट्रंप अफगानिस्तान में तालिबान के साथ चल रही शांति वार्ता पर संवाददाताओं के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वह कई विकल्पों पर गौर करना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘एक विकल्प तो अभी चल ही रहा है। हम एक योजना के बारे में बात कर रहे हैं। मुझे नहीं पता कि मुझे यह योजना स्वीकार होगी या नहीं,हो सकता है कि वह उन्हें स्वीकार न हो।’
तालिबान से बातचीत जारी रहने पर ट्रंप ने एक बार फिर सकारात्मक संदेश दिए। उन्होंने कहा कि हम बात कर रहे हैं। हमारी अच्छी बातचीत चल रही है और हम देखेंगे कि क्या होता है। अफगानिस्तान पर एक बार फिर प्रेजिडेंट ने कहा, ‘अन्य राष्ट्रपतियों ने जो किया है, यह उससे ज्यादा है।’ अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की निकासी का वादा ट्रंप ने अपने मैनिफेस्टो में भी किया था।
ट्रंप ने अफगानिस्तान से पूरी तरह से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से इनकार करते हुए कहा, ‘‘ हमने संख्या कम की है। हम अपने कुछ सैनिकों को वापस ला रहे हैं। लेकिन हमें वहां अपनी उपस्थिति रखनी होगी।’’