मजार-ए-शरीफ,। अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत में हवाई हमले में कम से कम 20 आतंकवादी मारे गये। सेना कोर 209 शाहीन के प्रवक्ता हनीफ रेजाई ने कहा, “खुफिया रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गयी है कि अफगानिस्तान वायु सेना ने बुधवार को जराह जिले के आसपास छिपे तालिबानी आतंकवादियों पर हवाई हमला किया जिसमें 20 आतंकवादी मारे गये।”
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि हमले में 20 मोटरसाइकिलों और विस्फोटक और गोलाबारुद को भी नष्ट किया गया। एक अन्य घटना में बल्ख प्रांत के बल्ख जिले में कल झड़प के दौरान सेना के एक जवान की मौत हो गयी और छह आतंकवादी मारे गये। इसके अलावा पांच जवान और पांच अातंकवादी घायल हो गये।
अफगानिस्तान के आबादी केन्द्रों और सभी 34 प्रांतीय राजधानियों अफगानिस्तान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बल के नियंत्रण में है लेकिन अप्रैल की शुरुआत से ही अफगानिस्तान के शहरों और जिलों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तालिबानी आतंकवादियों ने किया और आतंकवादियों का ग्रामीण इलाकों के बड़े हिस्से पर नियंत्रण है। तालिबानी आतंकवादियों ने इस रिपोर्ट पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।