मुंबई । अभिनेता कार्तिक आर्यन 12 अगस्त को अपना यूट्यूब चैनब चैनल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके ढेरों प्रशंसक हैं। कार्तिक ने कहा कि चैनल से उनके वास्तविक जिंदगी की झलक लोगों को देखने को मिलेगी।
अभिनेता ने कहा, “मेरे प्रशंसको और शुभचिंतकों के लिए यह एक नमया घर होगा, जो असली कार्तिक आर्यन को देख सकेंगे। मेरे कामकाजी और पर्दे के पीछे की जिंदगी के से जुड़ी दिनप्रतिदिन की झलक बिना किसी कांट-छांट के मिलेगी।”
कार्तिक ने कहा कि यूट्यूब के बड़े पैमाने पर दर्शक हैं और लोग वीडयो देखना पसंद करते हैं क्योंकि यह हमारे आसपास की असली दुनिया को दिखाता है। कार्तिक अपने चैनल को खुद ही मैनेज करेंगे। कार्तिक जल्द ही अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर अभिनीत ‘पति, पत्नी और वो’ और सारा अली खान अभिनीत ‘लव आजकल -2’ में नजर आएंगे।