स्पेस प्रहरी संवाददाता ऊन। कस्बा ऊन में पिछले दिनों सार्वजनिक हैंडपंपों के विद्युत विभाग द्वारा काटे गए कनेक्शनों की वजह से कस्बे में पानी पीने के पानी की किल्लत बढ़ रही है । जिसको लेकर आज कस्बे के सपा नेता ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को एक पत्र के माध्यम से पीने के पानी के लिए हैंडपंपों की मरम्मत किए जाने की गुहार लगाई है । ताकि सभी गरीबों मजदूरों को बेसहारा हूं को ऐसी भीषण गर्मी में पीने का पानी मिल सके । कस्बे के सपा नेता धीरज उर्फ नीरज पहलवान ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पीने के पानी के लिए कस्बे के अंदर लगी सार्वजनिक टंकियों में पर्याप्त पानी नहीं है । उन्होंने बताया कि कस्बे के काफी हैंडपंपों में सम्बर्सेबल की मोटर डलवाई हुई थी । कुछ दिन पहले विद्युत विभाग द्वारा हैंडपंपों के कनेक्शन काट दिए गए थे जिससे उन हैंडपम्पों की जलापूर्ति बंद हो गई है । और ऐसी भीषण गर्मी में प्रत्येक इंसान को पीने के पानी की आवश्यकता रहती है उन्होंने कहा कि हैंडपंप भी गरीबों मजदूरों आदि के पीने के पानी का साधन है जिनका ठीक करवाया जाना जनहित में जरूरी है ।