नई दिल्ली, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से लगातार
उद्योगपतियों खासकर गौतम अडानी को निशाना बनाया जा रहा है। कल राजस्थान के मुख्यमंत्री
अशोक गहलोत और गौतम अडानी ने एकसाथ मंच साझा किया था। इसको लेकर अब पार्टी नेता
राहुल गांधी और जयराम रमेश दोनों की ओर से स्पष्टीकरण आया है। उनका कहना है कि वे एक
खास उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए लाई जा रही नीतियों के खिलाफ है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कर्नाटक में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान एक सवाल के जवाब में
कहा कि राजस्थान सरकार ने अडानी को कोई विशेष तरजीह नहीं दी है। उन्होंने कहा कि वे किसी
उद्योगपति के खिलाफ नहीं हैं। वे एकाधिकार के विरोधी हैं। अगर राजस्थान सरकार अडानी को
गलत तरीके से बिजनेस देती है तो वे उसका भी विरोध करेंगे।
वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि अडानी के साथ अशोक गहलोत की मुलाकात को
लेकर काफी मीडिया हाइप बनाया जा रहा है। अडानी राजस्थान में करीब 60 हजार करोड़ रुपये का
निवेश करना चाहते हैं। कोई मुख्यमंत्री नहीं कहेगा कि निवेश मत करो। राजस्थान सरकार द्वारा
अदानी के लिए कोई विशेष नियम या नीतियां नहीं हैं। गहलोत मोदी किस्म के क्रोनिज्म के बहुत
खिलाफ हैं। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी लगातार केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर कुछ पूंजीपतियों
को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *