बुलन्दशहर: बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र की काजी खेल नहर के समीप दुकान पर खड़े ओमवीर सिंह पुत्र छोटेलाल सहित प्रशांत पुत्र मुकेश अनियंत्रित वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी टाटा चालक मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद एकत्रित हुए लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।
