diamirza-wedding

मुंबई, 01 अगस्त । बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा अपने पति साहिल सांघा से अचानक अलग हो गईं हैं। दीया ने इसका खुलासा सोशल मीडिया पर किया। सोशल मीडिया पर शेयर हुआ यह पोस्ट दीया मिर्जा और साहिल सांघा की तरफ से था। दीया ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा कि 11 साल से हम साथ थे और अब आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। हम अच्‍छे दोस्‍त रहेंगे और एक-दूसरे को जहां जरूरत होगी, सपोर्ट करते रहेंगे। हम दोनों के रास्‍ते भले ही अलग-अलग होंगे, लेकिन एक दूसरे से हर बात साझा करेंगे। दीया ने अपने करीबियों और परिवारवालों का भी धन्‍यवाद किया है। दीया ने लिखा कि हम अपने परिवारवाले और दोस्‍तों के आभारी हैं कि उन्‍होंने हमारी भावनाओं को समझा और हमारे फैसले का समर्थन किया। अब हम दोनों इस मसले पर कोई भी कमेंट या बतचीत नहीं करेंगे। धन्‍यवाद। यह फैसला दोनों की आपसी सहमति से लिया गया है।

दीया मिर्जा और साहिल सांघा ने 2014 में शादी की थी। हालांकि दोनों एक-दूसरे को 11 साल से डेट कर रहे थे। दीया और साहिल ने दिल्ली के घिटोरनी के एक फॉर्म हाउस में आर्य समाज रीति से शादी की थी। दीया अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज के कारण सुर्खियों में रहती हैं। दीया मिर्जा ने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘दस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘संजू’ जैसी कई बिग बजट फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। मिस एशिया पैसिफिक रही दिया मिर्जा का जन्म हैदराबाद में 9 दिसंबर 1981 को हुआ था।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *