हजारीबाग । प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को हजारीबाग स्टेडियम में संपन्न हुई. इसमें प्रमंडल की 20 टीमों ने भाग लिया. अंडर 17 बालिका वर्ग में हजारीबाग की टीम विजेता तथा रामगढ़ की टीम उप विजेता बनी. अंडर 17 बालक वर्ग में बोकारो की टीम विजेता और हजारीबाग की टीम उप विजेता बनी.
अंडर 14 बालक वर्ग में रामगढ़ की टीम विजेता तथा हजारीबाग की टीम उप विजेता बनी. नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की एवं जिला खेल पदाधिकारी बिनोद कुमार ने विजेता और उप विजेता टीम को शिल्ड व पुरस्कार प्रदान किया.
इस अवसर पर महापौर रोशनी तिर्की ने कहा कि बच्चों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है. खेल प्रतिभा से वे राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि निगम द्वारा हजारीबाग में स्टेडियम निर्माण करवाएंगे.
जिला खेल पदाधिकारी बिनोद कुमार ने कहा कि ऐसे खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा निखरती है. उन्होंने राज्य स्तर की प्रतियोगिता में विजेता टीम द्वारा बेहतर प्रदर्शन किये जाने की संभावना जताई.