न्यूयार्क । भारत की शीर्ष महिला एकल खिलाड़ी अंकिता रैना ने यूएस ओपन क्वालीफायर्स के पहले दौर में बेल्जियम की नौवीं वरीयता प्राप्त यासलीन बोनावेंचुरे को शिकस्त देकर दूसरे दौर में जगह पक्की की जबकि पुरूष एकल में रामकुमार रामनाथन हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गये। विश्व रैंकिग में 194वें स्थान पर काबिज अंकिता ने रैंकिंग में 114वें पायदान की खिलाड़ी को 6-1 1-6 6-2 से हराया। उन्होंने इस खिलाड़ी को 2014 में भी क्ले कार्ट पर हराया था। अंकिता का दूसरे दौर में चेक गणराज्य की देनिया एल्लेरटोवा से सामना होगा जिनकी विश्व रैंकिंग 279वीं है। अंकित इससे पहले ग्रैंडस्लैम क्वालीफायर्स के दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ी है ऐसे में उनके पास यह बाधा पार करने का अच्छा मौका होगा। पुरूष एकल में रामकुमार रामनाथन इटली के फिलिपो बालदी से 5-7 6-7 से हार गये।